मेरी कहानी**

 ना मैं किसी देश का राजा हूँ ,

ना तू कोई हुस्न की रानी है ।

ना मैं  रूमी का छाया हूँ,

ना तेरी ग़ज़लों से भरी ज़िन्दगानी है।

बस तेरे प्यार पे ही मुझे प्यार आया है 

बस अब उसे ढूंढने की मेरी कहानी है।

~~Rakshit

Comments